नई दिल्ली, (एजेंसी)। भगत सिंह क्रांति सेना (बीएसकेएस) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर चिपकाए हैं। दिल्ली में कई स्थानों पर चिपकाए गए इन पोस्टरों में केजरीवाल को हिटलर के रूप में दर्शाया गया है। इस पर लिखा है कि आप में यदि रहना है, तो अरविंद-अरविंद कहना होगा।
साथ ही इन पोस्टरों में आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के लिए सहानुभूति जताई गई है। आप में चल रहे घमासान पर भगत सिंह क्रांति सेना (बीएसकेएस) ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया है। इससे पहले भी एक अप्रैल को पोस्टर लगाए गए थे जिसमें लिखा था दिल्लीवालों को केजरीवाल दिवस की बधाई।
वैसे आज भगत सिंह क्रांति सेना (बीएसकेएस) प्रशांत भूषण के लिए सहानुभूति दिखा रही है लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भगत सिंह क्रांति सेना के तेजिंदर सिंह बग्गा ने जनवरी 2013 में उनके साथ मारपीट भी की थी।